Wednesday 29 June 2016

केरला परांठा बनाने की विधि

केरला परांठा


मैदे को गूंथ-गूंथ कर एकदम मुलायम करके केरला परांठे को बनाया जाता है. पारंपरिक तरीके से बनाने वाले तो इसे आधा घंटे तक भी गूंथते रहते हैं. इसकी परतें इकदम क्रिस्पी और पेस्ट्री की तरह रहती हैं. केरला परांठा उत्तर भारत में बनाए जाने वाले लच्छा परांठा जैसा ही होता है. इसकी बाहर की परतें क्रिस्पी और अन्दर की परतें एकदम नरम होती हैं.




No comments:

Post a Comment